आपके देश में लागू उम्र या 13 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता के लिए, Family Link से जुड़ी ज़ाहिर की गई जानकारी (डिसक्लोज़र)

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल या Google खाता बनाने के लिए आपके देश में तय की गई उम्र से कम है, तो Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खातों या प्रोफ़ाइलों के लिए निजता नोटिस (g.co/FamilyLink/PrivacyNotice) देखें

माता-पिता के तौर पर, आपका स्वागत है!

अपनी सेवाओं में आपका भरोसा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. हम समझते हैं कि अपने बच्चे के लिए Google खाता बनाकर, आपने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. ज़्यादा जानने के लिए, यह अहम जानकारी पढ़ें. इसमें कुछ ही मिनट लेगेंगे.

आपके बच्चे का Google खाता

आपके बच्चे का Google खाता आपके खाते की तरह ही काम करता है. इससे Google के कई प्रॉडक्ट और सेवाओं को ऐक्सेस किया जा सकता है. इसमें ऐसी सेवाएं भी शामिल हैं जो बच्चों के लिए नहीं बनाई गई हैं या उनके मुताबिक तैयार नहीं की गई हैं. आपका बच्चा अपने खाते की मदद से, इस तरह के काम कर सकता है:

  • Google Assistant, Chrome, Search, और जनरेटिव एआई की अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करके सवाल पूछना, इंटरनेट ऐक्सेस करना, और उस पर जानकारी खोजना;

  • Gmail, एसएमएस, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, और कम्यूनिकेशन के अन्य तरीकों से दूसरे लोगों से संपर्क करना;

  • ऐप्लिकेशन, गेम, संगीत, फ़िल्में वगैरह खरीदना, डाउनलोड करना, और उनका आनंद लेना;

  • फ़ोटो, वीडियो, प्रज़ेंटेशन, दस्तावेज़, और अन्य कॉन्टेंट बनाना, देखना, और शेयर करना;

  • Google Fit में सेहत और फ़िटनेस से जुड़ी जानकारी को ट्रैक करना. इसमें, गतिविधि का लेवल और धड़कन की दर की जानकारी भी शामिल है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि बच्चा कौनसा डिवाइस इस्तेमाल कर रहा है;

  • Google की सेवाएं इस्तेमाल करते समय काम के विज्ञापन देखना.

Family Link और माता-पिता की निगरानी में

Google के Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से अपने बच्चे के लिए बुनियादी नियम सेट किए जा सकते हैं. साथ ही, यह भी कंट्रोल किया जा सकता है कि उसे इंटरनेट पर चीज़ों को एक्सप्लोर करते समय कैसा अनुभव मिले. आपका बच्चा, आपके Google फ़ैमिली ग्रुप (g.co/YourFamily) में शामिल हो जाएगा. इस ग्रुप में, माता-पिता अपने बच्चे के अलावा, ग्रुप के चार अन्य सदस्यों के लिए, यह तय कर सकेंगे कि उनके साथ Google की कौनसी सेवाएं शेयर की जाएं. अपने बच्चे के खाते की निगरानी के लिए, बाद में किसी अन्य सदस्य को माता-पिता के तौर पर जोड़ा जा सकता है. Family Link की मदद से, माता-पिता इस तरह के काम कर सकते हैं:

  • तय करें कि आपका बच्चा अपने Android या ChromeOS वाले डिवाइस को कितनी देर इस्तेमाल कर सकता है;

  • उन Android डिवाइसों की जगह की जानकारी देखें जिनमें आपके बच्चे ने साइन इन किया है और जिनका वह इस्तेमाल कर रहा है;

  • ऐसी सेटिंग चुनना जिससे कि Google Play से चीज़ें डाउनलोड करने और खरीदने के लिए, आपके बच्चे को आपकी अनुमति लेनी पड़े. यह भी तय करना कि कॉन्टेंट रेटिंग के हिसाब से, आपके बच्चे को किस तरह का कॉन्टेंट दिखे;

  • ऐसी गतिविधियां चुनने में अपने बच्चे की मदद करें जो उसके Google खाते में सेव की जा सकती हैं. साथ ही, उसे बताएं कि उसकी पसंद के हिसाब से अनुभव देने के लिए, कैसे उन गतिविधियों का इस्तेमाल किया जा सकता है;

  • Google Search पर सेफ़ सर्च जैसी सेटिंग मैनेज करें;

  • तय करें कि आपका बच्चा जिन ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल कर रहा है, उन ऐप्लिकेशन को कौनसी अनुमतियां दी जाएं. जैसे, Android और ChromeOS पर माइक्रोफ़ोन, कैमरा, और संपर्कों को ऐक्सेस करने की अनुमति;

  • YouTube और YouTube Kids के साथ-साथ YouTube के दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के लिए कॉन्टेंट, ऐक्सेस, और अन्य सेटिंग बदलना.

Family Link में 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने बच्चे की गतिविधियों की निगरानी करने के साथ-साथ उसे मैनेज भी किया जा सकता है. हालांकि, कुछ ऐसी सीमाएं हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए:

  • Family Link की 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा के कई विकल्पों को वेब (g.co/YourFamily) पर मैनेज किया जा सकता है. हालांकि, कुछ विकल्पों को मैनेज करने के लिए, आपके Android (g.co/FamilyLink/Android) या iOS (g.co/FamilyLink/iOS) डिवाइस पर Family Link ऐप्लिकेशन की ज़रूरत पड़ेगी. जैसे, अपने बच्चे के लिए डिवाइस के इस्तेमाल का समय तय करने के लिए.

  • आपको सेफ़ सर्च, Chrome पर वेबसाइट से जुड़ी पाबंदियों, और Google Play Store के फ़िल्टर जैसी सेटिंग से, आपत्तिजनक कॉन्टेंट का ऐक्सेस सीमित करने में मदद मिलती है. हालांकि, ये सेटिंग पूरी तरह कारगर नहीं हैं. जनरेटिव एआई की सुविधाओं के इस्तेमाल से गलत जानकारी मिल सकती है या ये सवालों को समझने में गड़बड़ी कर सकती हैं. इसलिए, अपने बच्चे से कहें कि वह भरोसेमंद सोर्स से जानकारी की पुष्टि करे. इन सेटिंग के चालू होने के बाद भी आपका बच्चा ऐसा कॉन्टेंट देख सकता है जो आपके हिसाब से उसे नहीं देखना चाहिए.

  • अगर आपका बच्चा ऐसा ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट फिर से डाउनलोड करता है जिसे पहले अनुमति दी गई थी, तो इसके लिए अभिभावक की अनुमति की ज़रूरत नहीं होती है. आपकी 'Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी' पर शेयर किए गए कॉन्टेंट को डाउनलोड करने पर या किसी ऐप्लिकेशन का अपडेट इंस्टॉल करने पर भी अनुमति की ज़रूरत नहीं होती है. अगर किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने पर उसमें नया कॉन्टेंट जोड़ा जाता है या जिसके लिए ज़्यादा डेटा या अनुमतियों की ज़रूरत होती है, तब भी अभिभावक की अनुमति की ज़रूरत नहीं होती.

  • Family Link की कुछ सुविधाएं हर डिवाइस पर उपलब्ध नहीं हैं. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, खास सेटिंग और स्थितियों की ज़रूरत होती है. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करने की सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब आपके बच्चे ने ऐसे Android या ChromeOS डिवाइस पर साइन इन किया हो जिस पर Family Link ठीक से काम करता है. साथ ही, Family Link ऐप्लिकेशन पर आपके बच्चे के डिवाइस की जानकारी सिर्फ़ तब देखी जा सकती है, जब उसका Android डिवाइस चालू हो और इंटरनेट से कनेक्ट किया गया हो.

बच्चे की उम्र 13 साल होने के बाद, वह चाहे, तो आपकी निगरानी के बिना अपना खाता खुद मैनेज कर सकता है. ध्यान दें कि अलग-अलग देशों में, Google खाता बनाने के लिए तय की गई उम्र में अंतर हो सकता है (g.co/AgeRequirements).

दूसरों का सम्मान करें

लोग हमारी कई सेवाओं का इस्तेमाल करके एक-दूसरे से इंटरैक्ट करते हैं. आपका बच्चा इन्हें इस्तेमाल करके इन लोगों से बातचीत कर सकता है. हम ऐसा माहौल बनाए रखना चाहते हैं जहां सभी का सम्मान हो. इसका मतलब है कि हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करते समय, आपके बच्चे को व्यवहार से जुड़े बुनियादी नियमों का पालन करना होगा. जैसे, दूसरों या खुद को नुकसान न पहुंचाना या बुरा बर्ताव न करना. बुरा बर्ताव करने या नुकसान पहुंचाने की धमकी देना या इसके लिए बढ़ावा देना भी इसमें शामिल है. उदाहरण के लिए, हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करते समय आपके बच्चे को ये काम नहीं करने चाहिए: दूसरों को गुमराह करना, उनसे झूठ बोलना, मानहानि करना, धमकाना, उत्पीड़न करना, स्टॉक करना या सार्वजनिक तौर पर नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट शेयर करना (जैसे, लोगों के मूल, नस्ल, धर्म, लिंग, यौन रुझान वगैरह के आधार पर, नफ़रत या भेदभाव को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट). नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट पब्लिश करने की वजह से, आपको और आपके बच्चे को नागरिक या आपराधिक कानूनी जवाबदेही का सामना करना पड़ सकता है.

आपके बच्चे की निजता

आपके बच्चे का Google खाता या प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, हमें आपसे कुछ अनुमतियां लेनी पड़ सकती हैं. ये अनुमतियां, आपके बच्चे की जानकारी इकट्ठा करने, उसका इस्तेमाल करने या उसे ज़ाहिर करने से जुड़ी होती हैं. इसके बारे में, इस निजता नोटिस और Google निजता नीति (g.co/PrivacyPolicy) में बताया गया है. बच्चे को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर, यह माना जाता है कि आपको और आपके बच्चे को अपनी जानकारी को लेकर हम पर भरोसा है. हम समझते हैं कि यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और हम आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हम चाहते हैं कि सब कुछ आपके कंट्रोल में रहे. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा, गतिविधि कंट्रोल (g.co/FamilyLink/ManageControls) को मैनेज कर सकता है या नहीं. ऐसा, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि, YouTube पर गतिविधियों के इतिहास जैसी चीज़ों के लिए किया जा सकता है. साथ ही, कुछ देशों/इलाकों में, बच्चे को Google की चुनिंदा सेवाओं को लिंक करने का विकल्प भी मिलता है.

यह निजता नोटिस, 13 साल या आपके देश में, Google खाता बनाने के लिए तय की गई उम्र से कम उम्र के बच्चों के Google खातों और Family Link की मदद से मैनेज की जाने वाली प्रोफ़ाइलों (g.co/FamilyLink/PrivacyNotice) के लिए है. इसमें और Google निजता नीति (g.co/PrivacyPolicy) में, Google की निजता लागू करने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया है. आपके बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल के हिसाब से, निजता लागू करने की खास प्रक्रियाएं तय की जाती हैं. जैसे- लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए सीमाएं तय करना. इस निजता नोटिस में, इस तरह के अंतर बताए गए हैं.

यह निजता नोटिस, ऐसे किसी भी तीसरे पक्ष के (Google से बाहर के) ऐप्लिकेशन, कार्रवाइयों या वेबसाइटों पर लागू नहीं होता है जिनका इस्तेमाल आपका बच्चा कर सकता है. आपको तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन, कार्रवाइयों, और वेबसाइटों पर लागू होने वाले नियमों और नीतियों को पढ़ना चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि वे आपके बच्चे के लिए ठीक हैं या नहीं. इसके अलावा, इससे आपको उनके डेटा इकट्ठा करने और उसका इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में पता चलेगा.

वह जानकारी जो हम इकट्ठा करते हैं

आपकी ओर से आपके बच्चे को Google खाता या प्रोफ़ाइल बनाने की अनुमति मिलने पर, हम उसके खाते या प्रोफ़ाइल से भी उसी तरह की जानकारी इकट्ठा करेंगे जो आपके खाते से इकट्ठा की जाती है. उदाहरण के लिए, हम यह जानकारी इकट्ठा करते हैं:

वह जानकारी जो आप या आपका बच्चा तैयार करते हैं या हमें देते हैं.

खाता या प्रोफ़ाइल बनाते समय, हम नाम और सरनेम, ईमेल पता, और जन्म की तारीख जैसी निजी जानकारी मांग सकते हैं. हम वह जानकारी इकट्ठा करते हैं जो आप या आपका बच्चा हमें देते हैं. जैसे, ऑनलाइन मौजूद आपकी संपर्क जानकारी. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, हम आपसे सहमति लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं. खाता या प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करते समय, आपका बच्चा जो जानकारी तैयार या अपलोड करता है उसे हम इकट्ठा करते हैं. हम वह जानकारी भी इकट्ठा करते हैं जो उसे दूसरे लोगों से मिलती है. उदाहरण के लिए, जब आपका बच्चा Google Photos में तस्वीर सेव करता है या Google Drive में दस्तावेज़ बनाता है.

जब आपका बच्चा हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करता है, उस दौरान हमें मिलने वाली जानकारी.

आपका बच्चा किन सेवाओं का इस्तेमाल करता है और उन्हें कैसे इस्तेमाल करता है, इससे जुड़ी कुछ जानकारी हम ऑटोमैटिक तरीके से इकट्ठा और सेव करते हैं. जैसे, यह जानकारी तब सेव होती है, जब आपका बच्चा Google Search या Gemini में कोई क्वेरी डालता है, Google Assistant से बात करता है या YouTube Kids पर कोई वीडियो देखता है. इस जानकारी में यह डेटा शामिल होता है:

  • आपका बच्चा जिन ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र, और डिवाइसों का इस्तेमाल करता है उनसे जुड़ी जानकारी

    हम उन ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र, और डिवाइसों के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं जिन्हें आपका बच्चा Google की सेवाएं ऐक्सेस करने के लिए इस्तेमाल करता है. इसमें यूनीक आइडेंटिफ़ायर, ब्राउज़र का टाइप और उसकी सेटिंग, डिवाइस का टाइप और उसकी सेटिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, और ऐप्लिकेशन के वर्शन की जानकारी शामिल होती है. साथ ही, हम मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का नाम, फ़ोन नंबर, और मोबाइल नेटवर्क की जानकारी भी इकट्ठा करते हैं. इसके अलावा, हम आपके बच्चे के ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र, और डिवाइसों पर इस्तेमाल होने वाली हमारी सेवाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं. इसमें आईपी पता, क्रैश रिपोर्ट, सिस्टम की गतिविधि के साथ-साथ आपके बच्चे के अनुरोध की तारीख, समय, और रेफ़रल देने वाला यूआरएल भी शामिल है. उदाहरण के लिए, यह जानकारी हम तब इकट्ठा करते हैं, जब आपके बच्चे के डिवाइस पर मौजूद Google की कोई सेवा हमारे सर्वर से संपर्क करती है. जैसे, जब आपका बच्चा Play Store से कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है.

  • आपके बच्चे की गतिविधि की जानकारी

    हम अपनी सेवाओं में आपके बच्चे की गतिविधि से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करते हैं. ऐसा बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल की सेटिंग के हिसाब से किया जाता है. हम इस जानकारी का इस्तेमाल कुछ कामों के लिए करते हैं, जैसे कि Google Play पर ऐसे ऐप्लिकेशन के सुझाव देना जो शायद उसे पसंद आएं. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा, गतिविधि कंट्रोल (g.co/FamilyLink/ManageControls) को मैनेज कर सकता है या नहीं. आपके बच्चे की गतिविधि की जो जानकारी हम इकट्ठा करते हैं उसमें कई चीज़ें शामिल हो सकती हैं. जैसे, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द, देखे गए वीडियो, ऑडियो वाली सुविधाओं का इस्तेमाल करते समय आवाज़ और ऑडियो की जानकारी, उन लोगों की जानकारी जिनसे आपका बच्चा बातचीत करता है या कॉन्टेंट शेयर करता है, और Chrome पर वह ब्राउज़िंग इतिहास जिसे उसने अपने Google खाते से सिंक किया हुआ है. अगर आपका बच्चा, कॉल करने और पाने या मैसेज भेजने और पाने के लिए हमारी सेवाओं, जैसे कि Google Meet का इस्तेमाल करता है, तो हम टेलीफ़ोन के लॉग से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. आपका बच्चा अपने Google खाते में जाकर, अपने खाते या प्रोफ़ाइल में सेव की गई गतिविधि की जानकारी देख सकता है और उसे मैनेज कर सकता है. अपने बच्चे की गतिविधि की जानकारी मैनेज करने में, उसकी मदद की जा सकती है. इसके लिए, आपको अपने बच्चे के Google खाते में साइन इन करना होगा या Family Link में जाकर उसकी प्रोफ़ाइल ऐक्सेस करनी होगी.

  • आपके बच्चे की जगह की जानकारी

    जब आपका बच्चा हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करता है, तब हम उसकी जगह की जानकारी इकट्ठा करते हैं. जीपीएस, आईपी पता, और बच्चे के डिवाइस के सेंसर डेटा का इस्तेमाल करके, आपके बच्चे की जगह की जानकारी का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा, बच्चे के डिवाइस के आस-पास मौजूद चीज़ों की जानकारी का इस्तेमाल करके भी ऐसा किया जा सकता है. जैसे, वाई-फ़ाई ऐक्सेस पॉइंट, सेल टावर, और ब्लूटूथ की सुविधा वाले डिवाइस. आपकी सेटिंग और आपके बच्चे के डिवाइसों के हिसाब से यह तय होता है कि हम जगह की जानकारी का कौनसा डेटा इकट्ठा करेंगे.

  • आपके बच्चे की आवाज़ और ऑडियो की जानकारी

    हम आपके बच्चे की आवाज़ और ऑडियो से जुड़ी जानकारी सेव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपका बच्चा ऑडियो चालू करने के निर्देश (जैसे, “OK, Google” बोलकर या माइक्रोफ़ोन का आइकॉन छूकर) का इस्तेमाल करता है, तो उसके अनुरोध का जवाब देने के लिए, निर्देश के बाद बोली गई बात/ऑडियो की रिकॉर्डिंग प्रोसेस की जाएगी. साथ ही, अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग में, अपने बच्चे की आवाज़ और ऑडियो गतिविधि विकल्प (g.co/help/ManageAudioRecordings) पर सही का निशान लगाया हुआ है, तो Assistant के साथ उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके खाते में सेव की जा सकती है. इसमें निर्देश देने से कुछ सेकंड पहले का ऑडियो भी शामिल होता है. इस ऑडियो को उन डिवाइसों में सेव किया जाता है जिन पर बच्चे के खाते से साइन इन किया गया है.

आपके बच्चे की जानकारी को इकट्ठा और सेव करने के लिए, हम कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. इनमें कुकी, पिक्सल टैग, लोकल स्टोरेज (जैसे, ब्राउज़र का वेब स्टोरेज या ऐप्लिकेशन डेटा कैश मेमोरी), डेटाबेस, और सर्वर लॉग शामिल हैं. हम आपके बच्चे से उतनी ही निजी जानकारी मांगते हैं जितनी ज़रूरी होती है. इसकी मदद से, इन खातों या प्रोफ़ाइलों के लिए उपलब्ध Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं को इस्तेमाल करना आसान होता है.

इकट्ठा की गई जानकारी इस्तेमाल करने का हमारा तरीका

हम आपके बच्चे के Google खाते या प्रोफ़ाइल का डेटा इकट्ठा करते हैं. इसकी वजह जानने की लिए g.co/PrivacyPolicy#whycollect लिंक पर जाएं. हम इस डेटा का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं, इस बारे में Google की निजता नीति में जानकारी दी गई है. आम तौर पर, हम आपके बच्चे की जानकारी का इस्तेमाल इन कामों के लिए करते हैं: अपनी सेवाएं देने, उनका रखरखाव करने, और उन्हें बेहतर बनाने के लिए; नई सेवाएं डेवलप करने के लिए, अपनी सेवाओं को आपके बच्चे की पसंद के मुताबिक बनाने के लिए; अपनी सेवाओं की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने और यह समझने के लिए कि हमारी सेवाओं का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है; अपनी सेवाओं के बारे में सीधे तौर पर आपके बच्चे से बात करने के लिए; और अपनी सेवाओं को ज़्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए.

हम बताए गए कामों के लिए, कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, आपके बच्चे की गतिविधि की जानकारी को प्रोसेस करते हैं. हम ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से, आपके बच्चे की गतिविधियों और उस कॉन्टेंट का विश्लेषण किया जाता है जिसे बच्चे ने देखा है. इससे आपके बच्चे को उसकी पसंद के मुताबिक खोज के नतीजे या दूसरी सुविधाएं देने में मदद मिलती है. ये नतीजे और सुविधाएं, इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपका बच्चा हमारी सेवाओं का इस्तेमाल कैसे करता है. साथ ही, हम स्पैम, मैलवेयर, और गैर-कानूनी कॉन्टेंट जैसे गलत इस्तेमाल का पता लगाने के लिए, उस कॉन्टेंट का विश्लेषण करते हैं जिसे आपके बच्चे ने देखा है हम डेटा का पैटर्न पहचानने के लिए, एल्गोरिदम का इस्तेमाल भी करते हैं. मान लीजिए कि हमें आपके बच्चे के खाते पर ऐसे स्पैम, मैलवेयर, गैर-कानूनी कॉन्टेंट, और दूसरी तरह के गलत इस्तेमाल वाले कॉन्टेंट की मौजूदगी का पता चलता है जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है. ऐसे में, हम आपके बच्चे का खाता या प्रोफ़ाइल बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, हम ज़रूरत के हिसाब से कोई दूसरी कार्रवाई भी कर सकते हैं. कुछ मामलों में, हम संबंधित अधिकारियों से उल्लंघन की शिकायत भी कर सकते हैं.

बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल की सेटिंग के हिसाब से, हम उसे सुझाव देने, उसके हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने, और उसकी पसंद के मुताबिक खोज के नतीजे दिखाने के लिए, उसकी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके बच्चे ने जिन ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है उनके आधार पर, Google Play ऐसे नए ऐप्लिकेशन के सुझाव दे सकता है जो शायद उसे पसंद आएं. हालांकि, Google Play ऐसा करेगा या नहीं, यह आपके बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल की सेटिंग पर निर्भर करता है.

इसके अलावा, आपके बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल की सेटिंग के हिसाब से, हम ऊपर बताए गए कामों के लिए अपनी सभी सेवाओं से और आपके बच्चे के सभी डिवाइसों से इकट्ठा की गई जानकारी को एक साथ मिला सकते हैं. बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल की सेटिंग के हिसाब से, दूसरी साइटों और ऐप्लिकेशन पर की गई बच्चे की गतिविधि को उसकी निजी जानकारी से जोड़ा जा सकता है. ऐसा Google की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.

Google आपके बच्चे को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन (g.co/FamilyLink/AdsInfo) नहीं दिखाएगा. इसका मतलब है कि विज्ञापन, आपके बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल से जुड़ी जानकारी पर आधारित नहीं होंगे. इसके बजाय, विज्ञापन इस आधार पर दिखाए जा सकते हैं कि आपका बच्चा किस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट देख रहा है. इसके अलावा, उसकी मौजूदा खोज क्वेरी या जगह की सामान्य जानकारी (जैसे कि शहर या राज्य) के आधार पर भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. वेब ब्राउज़ करते समय या Google से बाहर के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय, आपके बच्चे को विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों या Google से बाहर की कंपनियों के विज्ञापन दिख सकते हैं. इनमें ऐसे विज्ञापन भी शामिल होते हैं जिन्हें तीसरे पक्ष की कंपनियों ने दिलचस्पी के मुताबिक उपलब्ध कराया हो.

वह जानकारी जिसे आपका बच्चा शेयर कर सकता है

आपका बच्चा, अपने Google खाते या प्रोफ़ाइल में साइन इन करने के बाद, अपनी कुछ जानकारी, दूसरे लोगों के साथ और सार्वजनिक रूप से शेयर कर सकता है. इसमें बच्चे की फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, और जगह की जानकारी वगैरह शामिल है. जब आपका बच्चा सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी शेयर करता है, तो उसे Google Search जैसे सर्च इंजन की मदद से ऐक्सेस किया जा सकता है.

वह जानकारी जिसे Google शेयर करता है

हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं उसे कुछ सीमित परिस्थितियों में ही, Google के बाहर शेयर किया जा सकता है. हम आम तौर पर, कंपनियों, संगठनों या Google के बाहर के लोगों के साथ, आपकी निजी जानकारी शेयर नहीं करते. हालांकि, यहां बताए गए मामलों में ऐसा किया जा सकता है:

आपकी सहमति से

हम आपसे सहमति लेने के बाद, आपकी निजी जानकारी को Google के बाहर शेयर करेंगे (अगर ऐसा करना ज़रूरी हो).

आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ

आपके बच्चे की जानकारी Google पर, आपके फ़ैमली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर की जा सकती है. इसमें बच्चे का नाम, फ़ोटो, ईमेल पता, और Play से की गई खरीदारी जैसी जानकारी शामिल है.

किसी अन्य कंपनी से डेटा प्रोसेस कराने के लिए

हम अपने सहयोगियों या अन्य भरोसेमंद कारोबारों या व्यक्तियों के साथ निजी जानकारी का डेटा शेयर करते हैं, ताकि वे उस डेटा को हमारे लिए प्रोसेस कर सकें. इस डेटा को हमारे निर्देशों के आधार पर प्रोसेस किया जाता है. इसे प्रोसेस करते समय, इस निजता नोटिस और Google निजता नीति (g.co/PrivacyPolicy) के साथ-साथ गोपनीयता और सुरक्षा के सभी उचित उपायों का भी अनुपालन किया जाता है.

कानूनी वजहों से

हम निजी जानकारी को, Google से बाहर की कंपनियों, संगठनों या व्यक्तियों से सिर्फ़ तब शेयर करेंगे, जब हमें भरोसा हो कि जानकारी का ऐक्सेस, इस्तेमाल, रखरखाव या उसे ज़ाहिर करना इन वजहों से ज़रूरी है:

  • किसी देश में लागू होने वाले कानून, नियम, कानूनी प्रक्रिया या लागू होने वाले सरकारी अनुरोध को पूरा करने के लिए;

  • सेवा की ज़रूरी शर्तें लागू करने के लिए. इनमें संभावित उल्लंघनों की जांच भी शामिल है;

  • धोखाधड़ी, सुरक्षा या तकनीकी समस्याओं का पता लगाने, उन्हें रोकने या हल करने के लिए;

  • ज़रूरी होने पर या कानून की अनुमति के हिसाब से Google, हमारे उपयोगकर्ताओं या आम लोगों के अधिकारों, संपत्ति या सुरक्षा को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए.

हम व्यक्तिगत पहचान को ज़ाहिर न करने वाली जानकारी जैसे, हमारी सेवाओं के सामान्य इस्तेमाल से जुड़े रुझान को भी, सार्वजनिक रूप से शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा, हम इस जानकारी को हमारे पार्टनर — जैसे, पब्लिशर, डेवलपर, विज्ञापन देने वालों या अधिकार रखने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, हमारी सेवाओं के सामान्य इस्तेमाल से जुड़े रुझान दिखाने के लिए, हम सार्वजनिक तौर पर जानकारी शेयर करते हैं. हम कुछ पार्टनर को उनकी कुकीज़ या इससे मिलती-जुलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, ब्राउज़र या डिवाइस से जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति देते हैं. वे इस जानकारी का इस्तेमाल, विज्ञापन देने और उनकी परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए करते हैं.

अपने बच्चे की निजी जानकारी ऐक्सेस करना

अगर आपके बच्चे का कोई Google खाता है, तो आपके पास उस खाते की जानकारी को ऐक्सेस, अपडेट, और एक्सपोर्ट करने का विकल्प होता है. माता-पिता चाहें, तो इस जानकारी को हटा सकते हैं और उसे प्रोसेस किए जाने से रोक भी सकते हैं. हालांकि, इन सभी कामों के लिए, माता-पिता को बच्चे के Google खाते में साइन इन करना होगा. अगर आपको अपने बच्चे के खाते का पासवर्ड याद नहीं है, तो Family Link ऐप्लिकेशन या वेब पर Family Link की सेटिंग (g.co/YourFamily) में जाकर, पासवर्ड रीसेट करें. साइन इन करने के बाद, Google की गतिविधि कंट्रोल (g.co/FamilyLink/ActivityControls) जैसी कई सेटिंग का इस्तेमाल करके, बच्चे के खाते की निजता सेटिंग और जानकारी को मैनेज किया जा सकता है. इन सेटिंग के बारे में, Google निजता नीति (g.co/PrivacyPolicy#infochoices) में बताया गया है.

अगर आपके बच्चे की कोई प्रोफ़ाइल है, तो आपके पास उस खाते की जानकारी को ऐक्सेस, अपडेट, और एक्सपोर्ट करने का विकल्प होता है. इस जानकारी को हटाया और उसे प्रोसेस किए जाने से रोका भी जा सकता है. इन सभी कामों के लिए, माता-पिता को Family Link ऐप्लिकेशन या वेब पर Family Link की सेटिंग (g.co/YourFamily) का इस्तेमाल करना होगा.

आपका बच्चा “मेरी गतिविधि” में जाकर, अपनी पुरानी गतिविधि मिटा सकेगा और तीसरे पक्ष को डिफ़ॉल्ट रूप से ऐप्लिकेशन की अनुमतियां दे सकेगा. इन अनुमतियों में, डिवाइस की जगह, संपर्कों की जानकारी या माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करना शामिल है. Family Link का इस्तेमाल करके, अपने बच्चे के Google खाते या प्रोफ़ाइल की जानकारी में बदलाव या सुधार किया जा सकता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन में की गई गतिविधि और इससे जुड़ी अनुमतियां भी देखी जा सकती हैं. इसके अलावा, आपके पास यह भी मैनेज करने का विकल्प है कि आपका बच्चा, ऐप्लिकेशन या तीसरे पक्ष की सेवाओं को, अपनी जानकारी ऐक्सेस करने की कुछ अनुमतियां दे सकता है या नहीं.

आपके पास अपने बच्चे के Google खाते या प्रोफ़ाइल को मिटाकर, उसकी जानकारी को इकट्ठा और इस्तेमाल किए जाने से रोकने का विकल्प होता है. इसके लिए, Family Link ऐप्लिकेशन में, बच्चे के खाते या प्रोफ़ाइल की जानकारी वाले पेज पर जाएं और “खाता मिटाएं” या “प्रोफ़ाइल मिटाएं” पर क्लिक करें. इसके अलावा, वेब पर Family Link की सेटिंग (g.co/YourFamily) पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है. उचित समयसीमा में, आपके बच्चे के खाते या उसकी प्रोफ़ाइल की जानकारी को हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा.

हमसे संपर्क करें

अगर आपको अपने बच्चे के Google खाते या प्रोफ़ाइल के बारे में कुछ पूछना है, तो हमसे बेझिझक संपर्क करें. हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. हमारे सहायता केंद्र (g.co/FamilyLink/Help) पर आपको Family Link और अपने बच्चे के Google खाते या प्रोफ़ाइल के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. आपके पास Family Link या अपने बच्चे के Google खाते या प्रोफ़ाइल के बारे में सुझाव, शिकायत या राय भेजने का विकल्प भी है. इसके लिए, Family Link ऐप्लिकेशन पर जाकर, मेन्यू ☰ > सहायता और सुझाव > सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर टैप करें. ईमेल (g.co/FamilyLink/Email) के ज़रिए या यहां दिए गए पते पर भी हमसे संपर्क किया जा सकता है.

Google
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043 USA
फ़ोन नंबर: +1 855 696 1131 (अमेरिका)
अन्य देशों के लिए g.co/FamilyLink/Contact पर जाएं

अगर आपको पूछना है कि Google आपके बच्चे के डेटा को कैसे इकट्ठा और इस्तेमाल करता है, तो Google और हमारे डेटा सुरक्षा ऑफ़िस (g.co/FamilyLink/PrivacyHelp) से संपर्क करें. अगर आपको स्थानीय कानून के तहत, अपने अधिकारों के बारे में कुछ पूछना है, तो स्थानीय डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी से संपर्क करें.

अगर आपके बच्चे की उम्र, 13 साल या Google खाता बनाने के लिए आपके देश में तय की गई उम्र से कम है, तो उसके लिए Family Link की ज़ाहिर की गई जानकारी (डिसक्लोज़र) देखें (g.co/FamilyLink/ChildPolicy)